
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर।
बुढ़ाना के डीएवी कालेज में बागपत जिले के भड़ल निवासी बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल राणा को पांच हजार रुपये की फीस के लिए प्राचार्य ने पीटा। इसके बाद पुलिस ने भी छात्र के साथ अभद्रता की तो क्षुब्ध छात्र ने कालेज में ही पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया। इस घटना ने पूरे मुजफ्फरनगर को हिला दिया। कालेज प्रशासन के खिलाफ अन्य छात्र धरने पर बैठ गए, लेकिन दूसरे दिन राष्ट्रीय लोकदल भी इस घटना को लेकर पीड़ित छात्र व परिवार के साथ मैदान में आ गई। रविवार को मुजफ्फरनगर पीडब्लूडी डाक बंगले पर रालोद के वरिष्ठ नेताओं व कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने डीएम उमेश कुमार व एसएसपी संजय कुमार वर्मा के साथ विस्तृत वार्ता की है। इस मामले में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए कि पीड़ित छात्र के साथ खड़े रहे। छात्र की बहन द्वारा जो भी तहरीर दी गई, उसपर तुरंत ही कार्रवाई हो। तहरीर में कोई बदलाव चाहती है तो वह भी तत्काल करें। मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि एसएसपी को कहा गया कि पुलिस ने भी छात्र के साथ जो अभ्रदता की है, उस पर भी गंभीरता से संज्ञान लिया जाए। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में सीधे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्र में मंत्री जयंत चौधरी ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद एक दल बनाया गया है, जो इस मामले में पीड़ित छात्र की पैरवी में खड़ा रहेगा। उधर बताया जा रहा है कि छात्र की हालत गंभीर है। छात्र की स्थिति जानने के लिए स्वयं जयंत चौधरी भी अस्पताल जा सकते हैं।
छात्र उज्जवल की बहन ने दर्ज कराया मुकदमा
डीएवी पीजी कालिज में आत्मदाह का प्रयास करने वाले छात्र उज्जवल राणा की बहन सलौनी राणा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सलोनी ने अपनी तहरीर में कहा है कि उसका भाई उज्जवल राणा डीएवी कालिज में बीए का छात्र है। जिसकी किसी बात को लेकर प्रिंसिपल से कहा सुनी हो गई थी। मेरा भाई आग में जलने से बूरी तरह से झुलस गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सलौनी की तहरीर पर 352 व 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राचार्य ने भी दी पुलिस को दी तहरीर
डीएवी पीजी कालिज के प्राचार्य प्रदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि महाविद्यालय में प्रवेशित छात्र उज्जवल राणा पुत्र हरेन्द्र राणा निवासी बुढाना, सत्र 2025-26 हेतु बीए द्वितीय वर्ष में अध्धयनरत् है। इसने प्रवेश के समय मात्र 1750 रुपए फीस जमा की थी। जबकि बीए द्वितीय वर्ष की कुल फीस 8850 रुपए है। उज्जवल राणा 6 नवम्बर को अपना परीक्षा फार्म जमा करने के लिए महाविद्यालय के कार्यालय आया तथा कार्यालय के द्वारा आधी फीस मागंने पर इसने फीस देने से मना कर दिया। प्राचार्य ने आरोप लगाया कि दो युवकों के उकसाने पर इसने वीडियो बनाकर डाल दी और अगले दिन इसे आत्मदाह करने के लिए भी अन्य छात्रों ने उकसाया था।
Post Views: 354













Total views : 115829