
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन की अहम बैठक हुई। इसमें तीन नए सदस्यों, रोहन त्यागी, कुमार गोरव सिद्धार्थ और मौ. अरशद को मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी में एग्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में शामिल किया गया। इसके साथ ही निर्णय हुआ कि 2026 में मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग के सीजन 2 में दो नई टीम शामिल की जाएगी, जिसमें कुल मिलाकर 22 मैच खेले जाएंगे। नवंबर के अंत तक लीग में खेलने वाली सभी टीमों के नाम फाइनल होंगे।


बैठक में सचिव मनोज पुंडीर नें बताया की एमपीएल सीजन-2 के लिए एसडी डिग्री कॉलेज के खेल मैदान को ट्रायल और क्रिकेट मैच के लिए तैयार करने का कार्य अब मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए एसडी कॉलेज मैनेजमेंट की भी स्वीकृति मिल गई हैख् जहां जल्दी ही तीन सेंटर क्रिकेट पिच और प्रेक्टिस हेतु क्रिकेट नेट भी तैयार कर बीसीसीआई की नेशनल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
बैठक में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अंपायर कमिटी का चेयरमैन नियुक्त होने पर मनोज पुंडीर, पिच कमिटी मे नियुक्ति पर रोहित चौधरी और इवेंट और रिवॉर्ड कमिटी मे सदस्य बनने पर संजय शर्मा का अध्यक्ष भूपेंद्र यादव नें शाल उढ़ा कर सम्मानित किया,
बैठक मे कुशल पाल सिंह, इन्दर माथुर, ओमदेव सिंह, विकास राठी, योगेंद मलिक, अरविन्द भारद्वाज, शिरीष वर्मा अजय जैन और डॉक्टर हेमंत, रोहन त्यागी आदि मौजूद रहे।
Post Views: 173












Total views : 115607