
LP Live, Muzaffarnagar:
एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय में आरआईडीएस पहल के तहत विद्यार्थियों द्वारा एक रोचक और शिक्षाप्रद गतिविधि “करेंसी कन्वर्ज़न कियोस्क” का आयोजन किया गया। इस रोल प्ले के अंतर्गत छात्रों ने विभिन्न देशों की मुद्राओं का आदान–प्रदान कर व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया।
कार्यक्रम में काउंटर पर छात्र स्वयंसेवकों ने फॉरेक्स अधिकारियों (Forex Officers) की भूमिका निभाई। उन्होंने दिन के विनिमय दरों (Exchange Rates) के अनुसार पाउंड, डॉलर, दिरहम, येन और रुपये जैसी मुद्राओं का रूपांतरण किया। वहीं, शिक्षकों, आगंतुकों और अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों के यात्रियों का अभिनय करते हुए मुद्रा विनिमय की प्रक्रिया में भाग लिया।


इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वैश्विक मुद्राओं, विनिमय दरों और वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy) की व्यावहारिक समझ प्रदान करना था। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर न केवल गणना और संवाद कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रणाली की मूलभूत अवधारणाओं को भी समझा।
प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें फॉरेक्स कार्ड और क्रेडिट कार्ड के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ती हैं और उनमें वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करती हैं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।













Total views : 115657