
LP Live, Muzaffarnagar: यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले गुरुवार को माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिकों ने डीआईओएस कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लिपिकों ने समूह-ग संवर्गीय सहायकों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण और विभागीय समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।
डीआईओएस कार्यालय पर धरने के दौरान लिपिकों ने कहा कि लंबे समय से पदोन्नति, वेतनमान संशोधन, स्थानांतरण और रिक्त पदों पर नियुक्ति जैसी कई मांगें लंबित हैं, जिन पर विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उनका कहना था कि यदि प्रशासन उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं करता, तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। धरने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने डीआईओएस को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की। इस दौरान कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि अब वे अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो अगला धरना 12 नवंबर को डायट परिसर में दिया जाएगा। धरने में आशुतोश राणा, भरत कुमार सहित बड़ी संख्या में लिपिक मौजूद रहे।
यूपी क्रिकेट एसोसिएशन में मुजफ्फरनगर की इन प्रतिभाओं को मिली जिम्मेदारी
				 Post Views: 166
			


 
								



 
															 
				






 Total views : 93160
 Total views : 93160