
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर को एक बार फिर सें उत्तर प्रदेश क्रिकेट अंपायर समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एमसीए के कोषाध्यक्ष संजय शर्मा और संयुक्त सचिव रोहित चौधरी को भी प्रदेश में जिम्मेदारी दी गई है। इससे क्रिकेट क्षेत्र में मुजफ्फरनगर का कद बढ़ा है।
 


एमसीए के निदेशक मनोज पुंडीर ने जानकारी साझा करते हुए लोकपथ लाइव को बताया कि गुरुवार को कानपुर में वार्षिक सभा हुई, जिसमें घोषणा हुई कि उन्हें यूपी अंपायर समिति में चेयरमैन की बनाया गया। साथ ही इंटररनेशनल मैच आयोजन समिति मे संयोजक की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई है। रोहित चौधरी को प्रदेश की ग्राउंड और पिच समिति में सदस्य बनाया गया है।
वहीं, मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय शर्मा को अन्य महत्वपूर्ण इवेंट और रिवॉर्ड समिति में जिम्मेदारी दी गई है। जनपद की इस उपलब्धि पर मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल और अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, कुशल पाल सिंह, ओमदेव सिंह विकास राठी, अजय जैन शीर्ष वर्मा, योगेंद सिंह रोहन त्यागी अरशद आदि ने एसोसिएशन को मिले सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया है।
				 Post Views: 264
			


 
								


 
															 
				





 Total views : 93151
 Total views : 93151