
LP Live, Bijnor: बिजनौर में प्रशासन ने जिले के टॉप 10 बकाएदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार सदर की टीम ने सोमवार को पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की फैक्ट्री कुर्क की। पूर्व विधायक की फैक्ट्री पर बिजली विभाग का 13 लाख 57 हजार 594 रुपये की बकाया चल रहा था। कई बार नोटिस भेजने के बावजूद बकाया जमा नहीं कराया गया।


तहसीलदार ने बताया कि जल्द ही नीलामी की कार्रवाई भी होगी। बता दें की शाहनवाज़ राणा जीएसटी चोरी में कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आए थे।

शाहनवाज राणा ने बिजनौर तहसील क्षेत्र के ग्राम तरकीमपुर रूपचंद में 2007 में डासना स्ट्रील प्राइवेट फैक्ट्री लगाई थी। फैक्ट्री के निदेशक शाहनवाज राणा पुत्र बदरूजमां और प्रोपराइटर खालिद चौधरी निवासी तरकीमपुर रूपचंद थे।
यह फैक्ट्री काफी समय से बंद पड़ी है, जिसके चलते फैक्ट्री पर बिजली विभाग का करीब 13 लाख 57 हजार 594 रुपये बकाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तहसील प्रशासन ने बकाया जमा करने के लिए उन्हें दो बार नोटिस भेजा, लेकिन उन्होंने न तो नोटिस का जवाब दिया न ही बकाया जमा कराया। इसके बाद एसडीएम सदर रितु रानी के निर्देश पर सोमवार को तहसीलदार आशीष सक्सेना ने फैक्ट्री की भूमि पर कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान राजस्व टीम में संग्रह अमीन सूरजमल, कपिल चौधरी, परमानंद मंडल, भगवत सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।











Total views : 90406