
LP Live, Muzaffarnagar: कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नगर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें आगामी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 31 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल जी की जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा। यह आयोजन भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिष्ठा का जीवंत प्रतीक बनेगा। निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थानों से इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिकाधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। ताकि युवा पीढ़ी सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान और उनके एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संदेश को आत्मसात कर सके।
इस अवसर पर डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) सुबह सात बजे टाउन हॉल मैदान से शुरू होगी। इस एकता दौड़ में विद्यालयों, महाविद्यालयों, सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, बिजेंद्र पाल, कार्यक्रम लोकसभा सहसंयोजक आशुतोष शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
Post Views: 80













Total views : 88644