
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश अंडर 14 क्रिकेट टीम के लिऐ रविवार को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल हुआ, जिसमें 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चुने हुए खिलाड़ियों मे बल्लेबाजो में आयुष अहलावत, करना, आदित्य, ध्रुव चौहान, देव चौहान, मोहम्मद अनस, स्पर्श, यश धनकर, रिहान चौधरी, वंश पाल, यथार्थ पाटिल, युवराज, विलेश त्यागी रहे, जबकि गेंदबाजी मे सक्षम, शिवांश पंवार, वंश तोमर, सुब्हान, रूद्र प्रताप, गुरुवंश, अलमास, समीर अली, कृष्णा मनचंदा, सूरज, सूरह बर्मन शौर्य धाकर, शाकिर, विशु पुंडीर, अखिल धीमान शामिल है।
मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि बताया की सभी खिलाड़ियों को 28 अक्टूबर को स्टेडियम मे ट्रायल मैच के लिए बुलाया गया है। चयनकर्ता विकास राठी और रोहन त्यागी के अलावा मोहमद अरशद, अंकुर, विकास बालियान, मौ. तालिब आदि मौजूद रहे।
—
Post Views: 182













Total views : 143261