
LP Live Meerut: मेरठ में व्यापारी से अभद्रता और सड़क पर नाक रगड़वाने वाले भाजपा से निलंबित हो चुके विकुल चपराणा पर पुलिस ने इनाम की तैयारी कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। मुकदमे में वसूली की धारा बढ़ा दी गई है। उधर, गिरफ्तार किए गए विकुल के तीन साथियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।


सांसद व अन्य नेता एसएसपी से मिले
सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल और विनीत अग्रवाल शारदा ने एसएसपी से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। व्यापारी सत्यम रस्तोगी से सड़क पर नाक रगड़वा कर माफी मंगवाने के मामले में विकुल चपराणा की घेराबंदी शुरू हो गई है। विकुल को संगठन में पद देने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कानूनी शिकंजा भी कस दिया गया है।

उधर, विकुल के तीन साथियों आयुष शर्मा, सुबोध यादव और हैप्पी भड़ाना को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। यहां सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी स्वयं मौजूद रहे। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान कराने का प्रयास जारी है।
विकुल वीडियो जारी कर दे रहा सफाई, पुलिस की दबिश बढ़ी
जमानत मिलने के बाद से विकुल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया है। अब पुलिस उसपर इनाम कराने की भी तैयारी में है। इसके लिए रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। पुलिस गिरफ्तारी वारंट भी लेगी। सूत्रों की मानें तो विकुल पक्ष के लोग जमानत के प्रयास में लगे हैं। एक ओर पुलिस विकुल की तलाश कर रही है दूसरी ओर विकुल सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी सफाई दे रहा है।
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कीइस मामले में कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मुकदमे में वसूली की धारा बढ़ाई गई है। विकुल की तलाश में टीम दबिश दे रही है और जल्द धरपकड़ की जाएगी।











Total views : 86202