
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया एक्शन, पाक के साथ त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला से लिया नाम वापस
LP Live, New Delhi: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले दस दिनों में पाक सेना अफगानिस्तान के कई रिहायशी इलाकों को टीटीपी के ठिकानों पर हमला कर चुकी है। शुक्रवार को इस्लामाबाद और काबुल ने 48 घंटे का सीजफायर बढ़ाने पर सहमति के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत पर एयर स्ट्राइक कर दी, जिसमें में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों समेत आठ की मौत हो गई।


संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार अफगानिस्तान के केश्त, कंधार और हेमलैंड में पाकिस्तानी सेना के हमलों से अब तक महज 10 दिनों में अफगानिस्तान के 52 मासूम लोगों की जान जा चुकी है और 425 से ज़्यादा लोगों को घायल हो चुके हैं। जबकि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के आंकड़ों के मुताबिक काबुल में पाकिस्तानी हमले में 5 लोगो की मौत हुई थी और कल शुक्रवार को पक्तिका में हुए 3 जगहों पर हवाई हमले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मसलन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को इस्लामाबाद और काबुल ने 48 घंटे का सीजफायर बढ़ाने पर सहमति बनने के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत पर एयर स्ट्राइक कर दी। इस हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत हो गई। एसीबी के मुताबिक तीनों क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना में एक मैत्री मैच खेलने के लिए गए थे। मैच के बाद जब वे उरगुन लौटे आठों खिलाड़ी शराना इलाके में मैच खेल कर जीत का जश्न मनाने अर्गुन इलाके में आए थे, जहां पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में उन्हें निशाना बनाया गया। वहीं इस हमले से सीजफायर समझौत का पाक नम उल्लंघन किया है।

पक्तिका प्रांत के जिलों को बनाया निशाना
सीजफायर बढ़ाने पर सहमति बनने के बावजूद पाकिस्तानी विमानों ने पक्तिका प्रांत के उरगुन और बरमल जिलों के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। इस हमले में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी हताहत हुए। बताया जा रहा है कि यह हमला सीमा पार झड़पों के बाद हुआ। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपने तीन खिलाड़ियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया यह हमला कायरतापूर्ण और निर्दयी कार्रवाई है। एसीबी ने ऐलान किया कि वह पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ नवंबर के अंत में होने वाली त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से नाम वापस ले रहा है।
पाकिस्तानी सेना का दावा
पाकिस्तानी सेना लगातार दावा कर रही है की वो अफगानिस्तान में हमले तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीअीपी) के ठिकानों और उसके प्रमुख नूर वली महसूद को निशाना बनाने के लिए कर रहा है, लेकिन बीते गुरुवार को आई तस्वीर में साफ हुआ था, कि टीटीपी का प्रमुख नूर वाली महसूद अफगानिस्तान में नहीं बल्कि पाकिस्तान के ही ख़ैबर पख्तून ख्वाह की तिराह घाटी में डेरा जमाए हुए है।











Total views : 86316