
LP Live, UP Desk: दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ रही है, लेकिन जीएसटी विभाग इस बार त्योहार की चमक में भी साफ-सुथरी व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है, क्योंकि विभाग के शीर्ष अधिकारी ने दिशा-निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश के जीएसटी विभाग में भी गिफ्ट के नाम पर होने वाले मिलन को अनैतिक व्यवहार बताते हुए रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
विभाग के शीर्ष अधिकारी ने पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जीएसटी कार्यालयों को स्पष्ट आदेश जारी किया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर व्यापारियों, करदाताओं या संबंधित पक्षों से किसी भी प्रकार का गिफ्ट, मिठाई, ड्रायफ्रूट्स या अन्य सामग्री नहीं लेगा, व्यापारियों, करदाताओं को इसके लिए रोका जाए, जिसके लिए पटल और अधिकारी के कमरे के बाहर यह संदेश दिया जाए।यह निर्देश सभी पटल/सेक्शन पर लागू होगा, चाहे वह निरीक्षण शाखा हो, पंजीकरण, रिटर्न या प्रवर्तन शाखा।
प्रमुख सचिव ने यह भी चेतावनी दी है कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सतर्कता इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है, जो सभी कार्यालयों की निगरानी करेंगी। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई है कि वे स्वयं भी उच्च नैतिक मानकों का पालन करें और पारदर्शिता को प्राथमिकता दें। पहले से ही यूपी में जीएसटी विभाग के पचास से अधिक अधिकारी सस्पेंड चल रहे है, जिससे अधिकारी डरे हुए हैं। विभाग के अधिकारियों ने कहा की इस निर्देश का पालन हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों के कार्यालयों में निर्देश चस्पा भी हुए है।
व्यापारी वर्ग को भी चेतावनी:
विभाग ने व्यापारियों और कारोबारियों को भी स्पष्ट संदेश दिया है कि वे किसी भी जीएसटी अधिकारी या कर्मचारी को व्यक्तिगत या संस्थागत रूप से कोई उपहार देने से परहेज करें। यह एक दंडनीय अपराध की श्रेणी में आ सकता है।
Post Views: 170













Total views : 86308