
LP Live, Muzaffarnagar: प्रेमिका से मिलने की जिद में एक युवक मंगलवार को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन परिसर में बने रेलवे के ऊंचे टावर पर चढ़ गया। अचानक हुए इस हंगामे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा। इस दौरान रेलवे पुलिस और स्टाफ में भी अफरातफरी का माहौल रहा।
मामला थाना खतौली क्षेत्र के गांव चाँदसमंद का है। यहां के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू का उसी गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पहले दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली थी। बाद में पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया, जिसके बाद युवती अपने घर चली गई।बताया जा रहा है कि युवक राजकुमार मंगलवार को प्रेमिका से मिलने की जिद पर अड़ गया। जब उसे मिलने नहीं दिया गया, तो वह रेलवे के टावर पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इंकार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना खतौली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।काफी देर तक समझाने-बुझाने के बावजूद युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी बात प्रेमिका से कराई जाएगी, तब जाकर वह मान गया।करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया, तो मौके पर मौजूद भीड़ ने राहत की सांस ली। इस दौरान रेलवे ट्रैक के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा रही।
Post Views: 219













Total views : 86808