
पाक के 58 सैनिक मार गिराने का दावा
LP Live, New Delhi: अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के बीच अफ़ग़ानिस्तान का जवाबी हमले मे पाकिस्तान के कम से कम 58 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराने का दावा किया गया है। तालिबान द्वारा यह हमला पाकिस्तानी हवाई हमलों के जवाब में किया गया।


तालिबान प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि बहरामपुर ज़िले में डूरंड रेखा के पास जवाबी हमलों में कम से कम 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 से ज्यादा घायल हुए। तालिबान का कहना है कि यह हमला पाकिस्तानी हवाई हमलों के जवाब में किया गया। मुजाहिद ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने अपनी धरती पर आईएसआईएस के आतंकवादियों को छिपा रखा है। तालिबान ने कहा कि पाकिस्तान को अपने देश से आईएसआईएस के महत्वपूर्ण सदस्यों को बाहर निकालना चाहिए या तालिबान को सौंप देना चाहिए।

तालिबान और अफ़ग़ान का नुकसान
तालिबान प्रवक्ता के अनुसार इन झड़पों में उनके भी 20 से ज्यादा सदस्य मारे गए या घायल हुए। तालिबान ने चेतावनी दी कि जो कोई भी उनकी सीमा में घुसेगा या हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करेगा, उसे कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। मुजाहिद ने कहा कि कतर और सऊदी अरब के अनुरोध पर हवाई हमले रोके गए। हालांकि, सीमा पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा।
रक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं
दूसरी तरफ पाकिस्तान का दावा है कि उनकी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान के उकसावे का करारा जवाब दिया और कई चौकियों को नष्ट कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की रक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं होगा और हर उकसावे का कड़ा और प्रभावी जवाब दिया जाएगा। अफगान सेना ने भी हेलमंद, कंधार, ज़ाबुल, पक्तिका, पक्तिया, खोस्त, नंगरहार और कुनार प्रांतों में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया। ये सभी क्षेत्र सीमा के नज़दीक हैं।











Total views : 86308