
LP Live, Muzaffarnagar/ Dehradun: मुजफ्फरनगर के गांव खाईखेड़ी का 58 वर्षीय व्यक्ति हरिओम त्यागी का नाम देहरादून में कार से चोरी हुए सोने के मामले में सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को छपार से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ हरिओम त्यागी के पुराने कनेक्शन पर भी जांच तेज हो गई है।
देहरादून पुलिस के अनुसार अशोक विहार निवासी प्रमोद त्यागी ने थाना नेहरू कॉलोनी में आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर पर खड़ी कार से कुछ नगदी व सोना चांदी का सामान चोरी करने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी मामले में अन्य वांछित आरोपी की गिरफ्तारी को अन्य राज्यों में दबिश दी गई। मुजफ्फरनगर भी देहरादून पुलिस पहुंची। गठित टीम ने वांछित आरोपी को मुजफ्फरनगर के छपार से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से वादी के चोरी हुई एक सोने का सिक्का व कुछ नगदी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया वांछित आरोपी हरिओम त्यागी निवासी ग्राम खाई खेड़ी थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश है, जिसकी उम्र 58 वर्ष है। पुलिस ने आरोपी से एक सोने का सिक्का व सात हजार रुपये बरादम किए हैं। गठित टीम में एसओजी भी शामिल रही।
Post Views: 283













Total views : 86316