
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाएं रविवार को जिले भर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं। यह परीक्षा मुजफ्फरनगर के 23 परीक्षा केंद्रों पर हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा को लेकर डीएम से लेकर अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भ्रमण सील रहे। दोनों ही पालियों में उपस्थित केवल 7888 अभ्यर्थियों की रही, जबकि 12844 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जिस कारण केंद्र की सीटे खाली पड़ी रही। प्रशासन की सतर्कता और कड़ी निगरानी के बीच परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हुईं।
पहली पाली में 38.37 व दूसरी पाली में 37.73 प्रतिशत रही उपस्थिति
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की पहली पाली सुबह साढे़ नौ बजे शुरू हुई। तीन धंटे चली इस परीक्षा में 10,366 अभ्यर्थियों के पंजीकरण थे, लेकिन केवल 3,977 परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। इस तरह 6,389 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति दर महज 38.37 प्रतिशत रही, जो चिंता का विषय है। इसके बाद दोपहर ढाई बजे दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हुई। इसमें उपस्थित पहली पाली से भी कम हुई। दूसरी पाली में कुल 10,366 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 3,911 ने परीक्षा दी, जबकि 6,455 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। इस पाली की उपस्थिति दर 37.73 प्रतशित रही। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि रविवार को जिले में 23 केंद्रों पर हुई। इस परीक्षा में उपस्थित कम रही। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रही। अभ्यर्थी को प्रवेश के दौरान चैकिंग से गुजरना पड़ा।

——————————————————————


डीएम-एसएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्राध्यक्षों से बातचीत की और परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी सुनिश्चित किया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व ही पूरी कर ली जाएं। इसके साथ ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा भी चैकिंग पर रहे।
Post Views: 132












Total views : 88712