
LP Live, Muzaffarnagar: युवाओं के लिए बढ़ने वाले रोजगार की लाभ की दशा में बुधवार को जिले में में सेन्टर ऑफ इन्वेंशन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (सीआइआइआइटी) की आधारशिला रखी गई। इस अत्याधुनिक संस्थान का भूमि पूजन व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंडलायुक्त अलट कुमार राय, डीएम उमेश कुमार व विभाग के प्रमुख सचिव डा. हरिओम ने संयुक्त रूप से किया, जिसके बाद कार्यक्रम में शिलांयास किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण भी हुआ।
शहर के शारदेन स्कूल में सीआइआइआइटी प्रशिक्षण संस्थान के शिलांयास कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल दवे अग्रवाल, मंडलायुक्त, डीएम आदि अधिकारियों व उद्यमियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड पुणे के अधिकारियों द्वारा सीआइआइआइटी की विस्तृत प्रस्तुति दी। विभाग के प्रमुख सचिव आइएएस डा. हरिओम ने विभागीय वृत्तचित्र का प्रदर्शन करते हुए सेंटर की विशेषताएं समझाई। इस दौरान रज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उद्योगों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों के समन्वय से युवाओं को कौशलयुक्त बनाकर उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना योगी सरकार का उद्देश्य है। यह संस्थान युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, एडवांस ऑटोमोबाइल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उन्नत तकनीकों में प्रशिक्षण देगा। इस संस्थान का निर्माण कार्य 226.52 करोड़ की लागत से टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से किया जाएगा, जिसके लिए 10,000 वर्ग मीटर भूमि राजकीय आईटीआई मुजफ्फरनगर के निकट निःशुल्क आवंटित की गई है। निर्माण कार्य फरवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल डिग्री प्रदान करने की परंपरा को नहीं, बल्कि युवाओं को तकनीकी और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। यह संस्थान आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार सृजन शक्ति के रूप में उभरेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. हरिओम, सहित टाटा टेक्नोलॉजी से यतेन्द्र कुमार, हेड ऑफ एजुकेशन एवं रजनीकांत उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. सुधीर सैनी, जगदीश पांचाल, एमडीएम उपाध्यक्ष कविता मीणा, सीडीओ कमल किशोर देशभूषण, उद्यमी राकेश बिन्दल, निरंकार स्वरूप, भीम सेन कंसल, नील कमल पुरी, आईआईए से अमित जैन, अमित गर्ग, सुखदर्शन बेदी, आलोक भूषण शारदेन, धारा रतन, विश्वरत्न, सुरेन्द्र मंगल, विशाल गर्ग, शरद शर्मा, विपुल भटनागर, दिनेश मोहन एडवोकेट, सुरेन्द्र अग्रवाल, डॉ. पुरुषोत्तम, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, डॉ. सुभाष चन्द शर्मा, अश्वनी त्यागी, दीपक मित्तल, नंद किशोर पाल, विजय शुक्ला, सत्यपाल पाल, सभासद मोहित मलिक, रजत धीमान, नवनीत गुप्ता, अमित पटपटिया, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, शलभ गुप्ता, संजय मिश्रा, संजय मित्तल सहित सैंकड़ों उद्यमी, व्यापारी और युवा मौजूद रहे।
पांच युवाओं को मिला रोजगार, 21 टॉपर को किया सम्मानित
सीआईआईआईटी के शिलान्यास समारोह के दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के युवाओं को रोजगार देने के साथ ही अपने कौशल विकास ट्रेड में उच्च स्थान अर्जित करने वाले अपने हुनर को निखारने वाले 21 युवाओं को भी मंच पर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में दौरान 21 युवाओं को अपने अपने ट्रेड के प्रशिक्षण कोर्स में टॉप पॉजीशन प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पांच युवाओं शिवानी, अक्षत गर्ग, तुषार कुमार, धर्मेन्द्र सिंह और आयुष को विभाग में चयनित होने पर नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। इनमें शिवानी और अक्षत गर्ग को क्वालिटी इंस्पेक्टर के रूप में नौकरी मिली है।


सीएम से मिली विधायक मिथलेश पाल, सपा राज में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग












Total views : 88712