
LP Live, Muzaffarnagar: बीएसए कार्यालय के सभागार में तीन दिवसीय विशेष शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के समग्र शिक्षा के तत्वावधान में आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण के लिए हुआ। प्रशिक्षित हुए स्पेशल एजुकेटर ब्लाक स्तर पर आंगबाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान बीएसए संदीप कुमार द्वारा बताया कि यदि किसी बच्चे की दिव्यांगता की पहचान समय रहते कर लिया जाए तो बालक की दिव्यांगता के प्रतिशत को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही उचित सहायक उपकरणों के माध्यम से बच्चे को अध्ययन की मुख्य धारा में शामिल कर समाज का कुशल नागरिक बनाया जा सकता है। इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुशील कुमार ने बताया कि समावेशी शिक्षा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका अहम है, यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और विशेष शिक्षक मिलकर कार्य करें तो बालक की दिव्यांगता की पहचान कर दिव्यांगता का प्रभाव को घटाया जा सकता है और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर विशेष शिक्षक दिव्यांग बच्चों के हित में अच्छा कार्य कर सकते हैं। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार और रामनिवास ने समस्त विकास खंड से आए विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न कराया।
Post Views: 183













Total views : 86497