
LP Live, Muzaffarnagar: मान्यता प्राप्त स्कूल संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को अलमासपुर स्थित पीएस पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालयों से जुड़ी व्यवस्थाएं एवं विद्यार्थियों के हितों को सर्वोपरि रखने पर बल दिया गया।
बैठक के मुख्य विषय यूडायस डाटा, विद्यार्थियों की शैक्षिक एवं प्रशासनिक समस्याएं तथा पेन नंबर एवं अपार आईडी से संबंधित कठिनाइयाँ रहे।
पदाधिकारियों ने कहा कि यूडायस के आंकड़े समय पर और शुद्ध रूप से भरना सभी विद्यालयों की जिम्मेदारी है, जिससे न केवल शिक्षा की गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा बल्कि विद्यार्थियों को शैक्षिक योजनाओं का लाभ भी समय पर मिल सकेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जसवीर राणा ने कहा कि संगठन विद्यालयों की समस्याओं को राज्य स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाएगा और सरकार से संवाद स्थापित करेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के हित सर्वोपरि हैं और उनकी किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलदीप सिवाच ने ज्यादा से ज्यादा संगठन सदस्यता बढाने पर बल दिया ताकि संगठन को और ज्यादा मजबूत किया जा सके। उन्होने विद्यार्थियों की सहभागिता और पारदर्शिता पर बल दिया। प्रदेश संगठन मंत्री प्रवेन्द्र दहिया ने प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली और शुल्क संबंधी मुद्दों पर भी सुझाव दिए। जिला अध्यक्ष महेश पाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। जिला महासचिव चंद्रवीर पंवार ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर बैठक आयोजित कर संगठन की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत व सुव्यवस्थित किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल सिंह ने कहा कि संगठन ब्लॉक स्तर पर सक्रिय रहेगा और प्रत्येक विद्यालय की समस्याओं को गंभीरता से सुनेगा। ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के पेन नंबर एवं अपार आईडी संबंधी मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा। ब्लॉक महासचिव उस्मान अली ने कहा कि संगठन की गतिविधियों को प्रभावी और पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। इस बैठक में संगठन से जुड़े सभी प्रमुख पदाधिकारी, ब्लॉक एवं जिला स्तर के प्रतिनिधि तथा अनेक विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उस्मान सैफी ने किया।
Post Views: 233













Total views : 144093