
रामलीला समिति ने किया भव्य आयोजन, पारितोषिक वितरण भी संपन्न
LP Live, Muzaffarnagar: इंद्रा कॉलोनी की शक्ति क्लब रामलीला में शुक्रवार रात प्रभु श्रीराम का राजतिलक समारोह पारंपरिक विधि-विधान और श्रद्धा भाव के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें रामलीला के कलाकारों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर मुकेश सिंह और जोगिंद्र सिंह (भारतीय जनता पार्टी नेता) रहे। इनके करकमलों द्वारा प्रभु श्रीराम के राजतिलक की रस्म निभाई गई। इस पावन अवसर पर महेश बाटला(महाकाल लंगर), रामबाबू हर, श्रीनाथजी सत्संग के पदाधिकारी और भक्तजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राजतिलक की शुरुआत प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि द्वारा की गई, तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा विधिवत तिलक कर प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक सम्पन्न किया गया।
व्यवस्था में विशेष योगदान देने वाले सदस्यों में: बिजेंद्र पाल (अध्यक्ष), संदीप (सचिव), सरदार राजेंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार, नीरज शर्मा, सुनील कपिल, डॉ. अमरीश त्यागी, उमेश चौरसिया, पवन पाल, सुनील रूहला, शिबू भाई, नितिन अरोड़ा, अक्षय पाल, जॉनी पाल, हर्षित सिंगल, रिंकू कटारिया, उज्ज्वल शर्मा, शुभम, राजीव अरोड़ा, ओमपाल कश्यप आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
समापन पर समिति की ओर से सभी सहयोगियों, कलाकारों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ रही, जिसने रामभक्ति और सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत संगम देखा।
Post Views: 193













Total views : 90427