
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में रामनवमी की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा को सामने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्टिगा के परखच्चे उड़ गए। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें 6 की मौके पर मौत हो गई। यह सभी अस्थियां लेकर हरियाणा के करनाल से हरिद्वार विर्सजित करने जा रहे थे। सभी मृतक करनाल के फरीदपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है।


बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे पानीपत-खटीमा हाइवे पर तितावी थाना क्षेत्र में कार में ट्रक ने टक्कर मारी। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी कार सवारों को बाहर निकाला। छह की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने एक घायल को अस्पताल भेजा है। उसकी हालत गंभीर है। बाकी, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया।












Total views : 86761