
LP Live, Muzaffarnagar/ Dehradun: उत्तराखंड में सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े एक गंभीर मामले में उत्तराखंड वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मुज़फ्फरनगर के मल्हुपुरा में दबिश दी। हालांकि, मुख्य आरोपी मौके पर मौजूद नहीं मिला, जिसके चलते टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।


सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मल्हुपुरा निवासी एक युवक पर उत्तराखंड में अवैध रूप से सांप का ज़हर बेचने और वन्य जीवों की तस्करी का आरोप है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड पुलिस और वन विभाग की टीम सुबह करीब 11 बजे सिविल लाइन थाने पहुंची, जहां कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।

इसके बाद दो सरकारी वाहनों में सवार टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी। टीम ने लगभग 15 मिनट तक परिजनों से पूछताछ की, लेकिन आरोपी के न मिलने पर वापस लौट गई। दबिश के दौरान मोहल्ले में हलचल और अफरातफरी का माहौल रहा।
सूत्रों के मुताबिक, टीम के पास आरोपी के गिरफ्तारी वारंट भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम उत्तराखंड में हाल ही में सांप का ज़हर तस्करी गिरोह से जुड़े मामलों में सामने आया है। इन मामलों की जांच के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे, जिसके आधार पर मुज़फ्फरनगर में यह दबिश दी गई।
उत्तराखंड में हाल ही में सामने आए एक मामले में प्रतिबंधित रूप से सांप का ज़हर बेचे जाने का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है। वन विभाग और पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।











Total views : 86308