
LP Live, Muzaffarnagar: शारदीय नवरात्रि पर एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय में नवरात्रि बीट्स थीम पर विशेष सांस्कृतिक एवं डांडिया नृत्य कार्यक्रम हुआ। इस में माता-बेटियों की जोडी और छात्राओं के बीच डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। विजेता मदर और बेटी को पुरस्कृत किया गया।



एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय में हुए डांडिया उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि मेघा गोयल व प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत से सयुक्त रूप से मांग दुर्गा की पूजा के साथ किया। इसके बाद डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। स्कूल की छात्राओं ने अपनी माताओं के साथ जोडी बनाकर डांडिया नृत्य कर कला की प्रतिभा दिखाई। मंच पर छात्रों, शिक्षकों और माता-बेटी की जोड़ी द्वारा कुल 10 सोलो और ग्रुप डांस प्रस्तुत किए गए। इसमें गरबा, डांडिया और देवी स्तुति पर आधारित नृत्य शामिल रहे। कार्यक्रम में डांडिया रास में सभी ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया और डीजे की धुनों पर जमकर थिरके।


समापन सत्र में बेहतर प्रस्तुति देने वालों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत ने मेटामॉरफोसिस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में अकेडमिक कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल और एडमिनिस्ट्रेटर रश्मि रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजुला पाल, शिवानी, भावना पंवार, शिवम आदि स्टाफ का सहयोग रहा।











Total views : 86491