
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मीरापुर पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश नईम कुरैशी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। कुरैशी पर हत्या, लूट और रंगदारी सहित कुल 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की है। यह मुठभेड़ मीरापुर क्षेत्र में हुई, जहां कुरैशी ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है। एक लाख का ईनामी बदमाश कुख्यात नईम खालापार मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।


Post Views: 1,445












Total views : 143949