
LP Live, Muzaffarnagar: संयुक्त हिंदू मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सैनी ने अपने पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिवसेना नेता बिट्टू सिखेड़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।


मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि बिट्टू सिखेड़ा ने हाल ही में बयानबाजी के दौरान उनको लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे उनकी और संगठन की छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल अपमानजनक था बल्कि समाज में तनाव फैलाने वाला भी था। संयुक्त हिंदू मोर्चा की ओर से इस बयान का विरोध करते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने मांग की कि बिट्टू सिखेड़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Post Views: 165











Total views : 86491