
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में तैयार हुई कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मंडल प्रतियोगिता में बाजी कर मुजफ्फरनगर का नाम बढ़ाया। सहारनपुर के डा. अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मंडलीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों की टीमों ने खो-खो, कबड्डी और एथलेटिक्स में भाग लिया। विजेता बालिकाओं को मुजफ्फरनगर पहुंचने पर बीएसए संदीप कुमार ने पुरस्कृत कर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया।
बीएसए कार्यालय के डीसी अंकुर कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर से खो-खो और एथलीट की टीमें सहारनपुर मंडल प्रतियोगिता के लिए गई थी, जबकि सहारनपुर और शामली से खो-खो व कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण मुजफ्फरनगर की खो-खो अंडर-14 व अंडर-17 बालिका टीमों का प्रदर्शन रहा, जिन्होंने विजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि अब ये विजेता टीमें दो अक्टूबर को बाराबंकी में आयोजित राज्य स्तरीय कैंप में भाग लेंगी।
जनपदी स्तरीय प्रतियोगिता में भी किया प्रदर्शन
माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता खतौली के जनता इंटर कालेज में हुई। इसमें वैदिक पुत्री कन्या इंटर कालेज विजेता और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय द्वितीय रही। प्रतियोगिता में समन्वयक बबिता, अंकुर कुमार, राकेश राठी आदि का सहयोग रहा।


Post Views: 362












Total views : 87478