
LP Live, Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मंगलवार को एक शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के कार्यालय में घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी शिक्षक बृजेन्द्र कुमार वर्मा, जो प्राथमिक विद्यालय नदवा विकास क्षेत्र महमूदाबाद में प्रधानाध्यापक के पद पर हैं। शिक्षक ने बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को बेल्ट से पीटा। यह पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।


जानकारी के अनुसार बृजेन्द्र वर्मा अपने खिलाफ दर्ज शिकायतों के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए मंगलवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे थे। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य निपटा रहे थे। अचानक शाम करीब 4 बजे बृजेन्द्र ने बीएसए पर बेल्ट से हमला कर दिया। बीएसए ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से प्राणघातक हमला किया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं।

उनके बचाव के दौरान बीएसए ने किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोपी ने कार्यालय में हंगामा मचाते हुए बीएसए का मोबाइल छीन लिया, जिससे उनका फोन टूट गया। आरोपी शिक्षक पर कार्यालय के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ने का भी आरोप है। इस दौरान उसने कार्यालय के एक अन्य कर्मचारी, लिपिक के साथ भी मारपीट की। इस घटना से कार्यालय में दहशत का माहौल बन गया।











Total views : 90420