
LP Live, Shilang: राजभवन, मेघालय एवं केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, शिलांग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राजभवन के ऐतिहासिक दरबार हाल में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री सी. एच. विजय शंकर रहे। राजभवन के आयुक्त ने कहा कि राजभवन, शिलांग में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है, जो गर्व का विषय है। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवि विनीत पाण्डेय को काव्यपाठ हेतु आमंत्रित किया गया। राज्यपाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया । अपने संबोधन में कवि विनीत पाण्डेय ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए ऐसे आयोजनों का होना अत्यंत हर्ष की बात है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, शिलांग केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. पार्थसारथी पाण्डेय द्वारा संपादित पुस्तक ‘हिन्दी शिक्षण में भारतीय भाषाओं का योगदान (पूर्वोत्तर भारत के विशेष संदर्भ में)’ तथा त्रैमासिक पत्रिका ‘समन्वय पूर्वोत्तर’ के दो अंकों का लोकार्पण महामहिम राज्यपाल द्वारा किया गया। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रो. पार्थसारथी पाण्डेय को सम्मानित भी किया। अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि राजभाषा हिन्दी के प्रति समर्पित इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने पूर्वोत्तर में हिन्दी के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर कार्यरत प्रो. पार्थसारथी पाण्डेय को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें प्रो. पार्थसारथी पाण्डेय ने मंचासीन विद्वतजन एवं उपस्थित सभी महानुभावों के प्रति आभार प्रकट किया।














Total views : 86560