
LP Live, Muzaffarnagar: लावारिस मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए क्रांतिकारी शालू सैनी के नेतृत्व में रविवार को पितृ पक्ष अमावस्या पर महायज्ञ व शांति पाठ किया गया। इस दौरान पंडितों ने करीब छह हजार लावारिश शवों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया।


लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करती है शालू सैनी
शहर के पुलिस लाइन शिव मंदिर में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा महायज्ञ व शांति पाठ का आयोजन किया हुआ। क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि उनके द्वारा मुजफ्फरनगर के अलावा अन्य जिलों व उत्तराखंड तक उनके द्वारा धर्मानुसार अभी तक करीब 6000 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। पितृपक्ष की अमावस्या पर मंदिर में उनके आत्मा की शांति के यज्ञ किया गया। इस दौरान एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ, सिविल लाइन आरआई ऊदल सिंह, रविन्द्र शर्मा, मनोज सैनी, डा. योगेंद्र शर्मा, लोकेश सैनी, जोगी भाई आदि मौजूद रहे।












Total views : 86798