
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर बेगराजपुर के बोपाडा क्षेत्र में स्थित श्री प्रिंस मैटल एंड एलाय फर्म पर शनिवार रात जीएसटी विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की। जांच के दौरान फर्म के भौतिक स्टॉक और कागजी रिकॉर्ड में भारी अंतर सामने आया। जांच के बाद मौके पर ही फर्म संचालक ने जुर्माने की 32 लाख रुपये की धनराशि राजस्व कोष में जमा करा दी। जांच के लिए कागजात कब्जे में लिए गए हैं।
59.58 लाख का माल कागजी रिकॉर्ड में अधिक दर्ज
स्टेट जीएसटी विभाग की स्थानीय एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर बोपाड़ा स्थित श्री प्रिंस मैटल एंड एलाय पर डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ल के नेतृत्व में टीम ने जांच की। जांच में फर्म में मौके पर 65.79 लाख मूल्य का माल कम पाया गया, जबकि 59.58 लाख का माल कागजी रिकॉर्ड में अधिक दर्ज था। यह अंतर दर्शाता है कि फर्म में जीएसटी की अनियमितता और संभावित कर चोरी की गई है। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि फर्म लेड इंगट के निर्माण और बिक्री का कार्य करती है। विभाग ने अधिक पाए गए माल को जब्त कर लिया और मौके पर ही व्यापारी से 32 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया। इस कार्रवाई के दौरान व्यापारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि मामला गंभीर है और इससे जुड़े सभी दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर फॉरेंसिक ऑडिट और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फर्म पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Post Views: 439













Total views : 86800