
LP Live, Muzaffarnagar: मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में शनिवार को दीक्षांत समोराह हुआ। इसमें मुजफ्फरनगर के होनहार विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एसडी पीजी कॉलेज, श्रीराम कॉलेज और डीएवी कॉलेज सहित अन्य संस्थानों के छात्रों को उनकी डिग्रियों के साथ स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। यें विद्यार्थी विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुने गए। समारोह में छात्रों की उपलब्धियों पर शिक्षकों और अभिभावकों ने गर्व जताया।
डीएवी पीजी के पांच विद्यार्थी पुरस्कृत
डीएवी पीजी कालेज की प्राचार्य डा. गरिमा जैन ने बताया कि उनके कालेज से पांच विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिला, जिसमें एक साइकोलाजी से वंश प्रकाश, स्टेटिक्स विषय में निकिता, एलएलएम की आरती सहित पाचं विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

एसडी पीजी कालेज के पांच विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक
एसडी पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. सुधीर पुंडीर ने बताया कि उनके कालेज से बीवाक आईटी से अमितेश गर्ग, एम संस्कृत से प्रिंसी, बीएससी फिजिक्स से रूपेश सिंह,बीएससी से वैशाली व एक अन्य छात्र को डिग्री के साथ स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। एसडी कालेज आफ कामर्स की मेघा को भी स्वर्ण पदक मिला।
श्रीराम कालेज के 17 विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
श्रीराम कालेज के 17 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया गया, जिसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन में जय श्री राणा, बीएससी(माइक्रोबायोलॉजी) में आफरीन, बीबीए में पलक, बीएजेएमसी में अबुशेमा, बीएससी(कृषि विज्ञान) से इन्द्र भूषण कुमार, बीएससी(बायोटेक्नोलॉजी) से हिमानी शर्मा, बीवॉक से अंशिका शर्मा, बीपीएड से रितिका कडपाल, ललित कला संकाय में केशव गर्ग, एमएफए ड्राईंग एंड पेंटिंग में महरीन अंजुम, एमपीएड में दुष्यंत कुमार शर्मा, एमएफए टेक्सटाइल डिजाईनिंग में निशू त्यागी, एमएससी होमसाइंस में मीनाक्षी, एमएजेएमसी में मोहित कुमार, एमएससी होमसाइंस में काजल देवी, एमएससी(रसायन विभाग) में सपना को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया।
#MaaShakambhariUniversity #MuzaffarnagarPride #GoldMedalists #Convocation2025 #AcademicExcellence


Post Views: 388












Total views : 116157