
LP Live, Ghaziabad: क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के ऑर्बिट प्लाजा की पांचवी मंजिल पर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का गुरुवार को भंडाफोड़ हुआ। वहां से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी यूनिहेल्थ केयर सर्विसेस का बोर्ड लगाकर कॉल सेंटर का चला रहे थे। शातिर विदेशी लोगों के कॉन्टैक्ट एकत्र करके उन्हें वहां से काल करते थे और विदेशी हेल्थ केयर कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर लुभावने ऑफर देकर प्रोफाइल तैयार करते थे। इसके बाद विदेशी हेल्थ केयर कंपनी को बेचते थे। यह फर्जी काल सेंटर 7 साल से फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था।


एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि पकड़े गए शातिर पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी निवासी मनीष, दिल्ली के बदरपुर निवासी अजय कुमार यादव, शिवम त्यागी, रजनीश, सूजल, हिमांशु वर्मा, मोहित, संजीव यादव, प्रकाश सिंह नेगी, हिमांशु कौशिक और अंकुर है। गिरोह का सरगना मनीष है जो मूलरूप से ओडिशा के संभलपुर का रहने वाला है। पुलिस छापे के बाद वहां हडकंप मच गया।












Total views : 86299