
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी कटौती को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने इसे दीपावली का तोहफा बताया बताते हुए आम आदमी को राहत देने वाला निर्णय बताया। गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी से यह बाते कही। इसके साथ ही 22 सितंबर से सस्ती होने वाली वस्तुओं के बारे में भी जानकारी दी, जिसे आम आदमी के लिए राहत भरे दिन बताए हैं।
22 सितंबर से सामानों पर लागू होगी यह दरें
सीएम योगी ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में सर्वसम्मति से टैक्स स्लैब में बदलाव को मंजूरी दी गई है और ये नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। उन्होंने कहा कि यह 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है। सीएम योगी ने कहा कि पहले चार स्तरों 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी में टैक्स व्यवस्था थी। अब 12 फीसदी और 28 फीसदी की दरें खत्म कर दी गई हैं। देशभर में सिर्फ 5 फीसदी और 18 फीसदी की दरें लागू रहेंगी।
यह सामान होंगे सस्ते
सीएम योगी ने बताया कि नई दरों के बाद आम उपभोक्ता और किसान दोनों को राहत मिलेगी। उन्होंने समझाया कि कैसे जीएसटी दरों में किया गया बदलाव आम लोगों के लिए हितकारी है। साथ ही विभिन्न उत्पादों पर दर में कटौती के असर को भी समझाया।
घर और किचन का सामान: दूध, दही, पनीर, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, साइकिल और बच्चों से जुड़े उत्पाद अब केवल 5 फीसदी या शून्य फीसदी टैक्स में मिलेंगे।
किसान और खेती-किसानी: ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और उपकरण पर टैक्स घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।
वाहन: गाड़ियों की खरीद पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।
शिक्षा सामग्री: नोटबुक, पेंसिल और नक्शों जैसी वस्तुओं पर भी टैक्स में कटौती कर दी गई है।
स्वास्थ्य: दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर और जांच किट सस्ते होंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है। तंबाकू और पान मसाला जैसे उत्पादों पर टैक्स 40 फीसदी रखा गया है।
Post Views: 231













Total views : 86808