
मुजफ्फरनगर कृषि उत्पादन मंडी समिति में बकाया शुल्क को लेकर एक्शन मोड में प्रशासन, 9 कारोबारियों को भेजा गया तीसरा नोटिस, दो ने जमा कराया शुल्क
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले की कृषि उत्पादन मंडी समिति ने बकाया मंडी शुल्क और विकास सैस को लेकर सख्ती दिखाते हुए 9 कारोबारियों को नोटिस जारी किया है। गेंहू, चीनी, बेसन आदि पर लगने वाले शुक्ल का जमा नहीं करने पर तीसरा नोटिस दिया गया है, जो लाइसेंस निलंबन के लिए होता है। कृषि उत्पादन मंडी सचिव वीरेंद्र चंदेल के अनुसार, इन व्यापारियों पर 34.78 लाख मंडी शुल्क और 17.38 लाख विकास सैस बकाया है। बता दें कि मुजफ्फरनगर मंडी समिति में वर्तमान में लगभग 450 कारोबारी पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से कुछ व्यापारी लगातार बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिन 9 व्यापारियों को नोटिस भेजा गया है।


कार्रवाई की चेतावनी
कृषि उत्पादन मंडी समिति मुजफ्फरनगर के निरीक्षक का कहना है यदि निर्धारित समयसीमा में बकाया राशि जमा नहीं की जाती है, तो संबंधित व्यापारियों की दुकानों को निलंबित करने की कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि इन 9 में से दो व्यापारियों ने अब तक शुल्क और सैस जमा कर दिया है।

प्रशासन की सख्ती, पारदर्शिता पर जोर
मंडी समिति अब बकायेदार व्यापारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के मूड में है। यह कदम न केवल राजस्व की वसूली सुनिश्चित करने के लिए है, बल्कि मंडी व्यवस्था को पारदर्शी और अनुशासित बनाए रखने के लिए भी अहम माना जा रहा है।
डिजिटल निगरानी और पारदर्शिता
सूत्रों के अनुसार, मंडी समिति अब लेन-देन और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को डिजिटल प्लेटफॉर्म से ट्रैक कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को तुरंत पकड़ा जा सके।











Total views : 89623