LP Live, Muzaffarnagar: बीएसए ने शनिवार को खतौली ब्लाक के छह विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में कोई न कोई शिक्षिका अवकाश पर मिली। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के बीएसए ने शिक्षकों को निर्देश दिए।
खतौली तहसील के इन स्कूलों में निरीक्षण
बीएसए संदीप कुमार ने खतौली के परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर नंगली पंजिका का अवलोकन किया सहायक अध्यापिका प्रियंका पांडे आकस्मिक अवकाश मिली, वंदना चिकित्सा अवकाश पर पाई गई। विद्यालय में कुल नामांकित 109 बच्चों के सापेक्ष 100 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए गए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय भायंगी के निरीक्षण में सहायक अध्यापिका रेनू चौहान बाल्य देखभाल अवकाश पर मिली, मधु यादव चिकित्सा अवकाश पर मिली। नामांकित कुल 75 बच्चों के सापेक्ष 68 बालक- बालिकाएं उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय टबीटा में दो सहायक अध्यापक व दो शिक्षा मित्र के सापेक्ष सभी उपस्थित मिले, 27 बच्चों के सापेक्ष 25 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। टिटोडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में सहायक अध्यापिका मंजू चिकित्सा अवकाश पर मिली। नामांकित कुल 55 बच्चों के सापेक्ष 50 बालक- बालिकाएं उपस्थित पाए गए। टिटोडा-1 में शिक्षा मित्र उर्मिला देवी अनुपस्थित मिली। 19 बच्चों के सापेक्ष 18 बालक- बालिकाएं उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय शहबाजपुर तिगाई के निरीक्षण में इंचार्ज अध्यापिका सुशीला चौहान उपार्जित अवकाश पर तथा कार्यरत अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में नामांकित कुल 143 बच्चों के सापेक्ष 128 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए गए। सभी विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक है। अधिकांश बच्चे यूनिफार्म में मिले, मध्याह्न भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, बालक-बालिका शौचालय, स्वच्छ/पीने योग्य पानी हेतु हैंडपंप व सबमर्सिबल क्रियाशील अवस्था में हैं।


