LP Live, Muzaffarnagar: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आशा, आंगनबाड़ी एवं शिक्षकों का क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में लैंगिक संवेदनशीलता के विषय पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में प्राथमिक, उच्च विद्यालय बिलासपुर में लिंग अनुपात की स्थिति एवं उसके सुधार के प्रयासों पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के कार्मिकों तथा बीना शर्मा, सपना के मार्गदर्शन तथा समस्त शिक्षक स्टाफ के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों को सशक्त करना तथा समाज में लैंगिक समानता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। प्रशिक्षण में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ग्रहण कराई गई।
Post Views: 5