LP Live, Muzaffarnagar: जनपद में होने वाली पीईटी परीक्षा को लेकर डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने जिला पंचायत सभागार में बुधवार को बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों व जॉइंट मजिस्ट्रेट सहित केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा के लिए काम कर रही प्राइवेट कंपनियों कि पुलिस वेरीफिकेशन कराने के भी निर्देश दिए हैं। यह परीक्षा छह और सात सितम्बर को 22 केंद्रों पर होनी है। चार पालियों में परीक्षा होगी। बैठक में बीएसए संदीप कुमार, अपर जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 4