चिकित्सक बिना हो रहा था अल्ट्रासाउंड, सेंटर पर लगी सील

LP Live, Muzaffarnagar: पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लघन करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों द्वारा सेंटर पर टैक्निशियानों द्वारा अल्ट्रासाउंड करने वाले सात सेंटर चिन्हित किए गए है, जिसमें सोमवार को शाहपुर के सत्यम डायग्रोस्टिक सेंटर पर अनियतित्ताएं मिलने पर सील किया गया है। संचालक व चिकित्सकों पर पुलिस कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

डीएम उमेश मिश्रा और सीएमओ सुनील कुमार तेवतिया के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी डा. विपिन कुमार ने शाहपुर-बुढ़ाना रोड स्थित सत्यम डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान सेंटर पर कई गंभीर अनियमितताएं पाई गई। जाँच में यह पाया गया कि निरीक्षण के समय कोई पंजीकृत चिकित्सक मौजूद नहीं था, जबकि अल्ट्रासाउंड मशीन चालू हालत में मिली। इसके अतिरिक्त, अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। वहीं, अल्ट्रासाउंड संबंधी सभी फॉर्म और रिकॉर्ड अधूरे एवं त्रुटिपूर्ण पाए गए। गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इस मामले में सेंटर के संचालक धर्मेंद्र चौहान एवं पंजीकृत चिकित्सक डॉ. निर्मल सिंह (एमबीबीएस, डीएमआरडी) के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। नोडल अधिकारी डा.विपिन कुमार ने बताया कि टैक्निशियनों द्वारों अल्ट्रासाउंड कराने के मामले में सेंटर चिन्हित किए गए हैं।
