
LP Live, Muzaffarnagar: सिखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगला मंदौड़ स्थिल भारतीय इंटर कालेज शुक्रवार की बारिश में डूब गया। हाइवे का पानी स्कूल परिसर में घुस गया। स्कूल में पढ़ने के लिए पहुंचे विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में भरे पानी में डूबकर कक्षाओं तक का सफर किया। इस दौरान कालेज परिसर में खड़ी गाड़ियां में भी पानी भरने से शिक्षकों का नुकसान हो गया।


पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंगला मंदौड़ में भारतीय इंटर कालेज है, जिसमें कई गांव में विद्यार्थी पढ़ते हैं। शुक्रवार को आई तेज बारिश के कारण हाइवे का पानी स्कूल नीचा होने के कारण स्कूल परिसर में पहुंच गया। स्कूल का परिसर तालाब बन गया। इस कारण वहां खड़े वाहनों में पानी घुस गया। विद्यालय के कार्यालय से लेकर कक्षाओं में भी जलभराव की स्थिति हो गई। स्कूल में जलभराव के कारण स्कूली विद्यार्थियों ने जोखिम का सामना कर स्कूल में प्रवेश किया। शिक्षकों ने इस समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की है। प्रधानाचार्य डा. दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यालय नहर के किनारे है। काफी पुराने भवन में विद्यालय चल रहा है। यदि इसी तरह बरसात में विद्यालय जल भराव में डूबता रहा था तो बच्चों को लेकर भी खतरा बढ़ रहा है। जिला प्रशासन को भी इस समस्या के प्रति अवगत कराया गया है।












Total views : 87634