
LP Live, Muzaffarnagar: माउंट लिट्रा जी स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत मूल्य शिक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई।


इस कार्यशाला में जिले के 30 से अधिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रिसोर्स पर्सन के रूप में आशा मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि शर्मा ने उपस्थित होकर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायी विचार साझा करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने का साधन भी है। यदि शिक्षण में मूल्य शिक्षा का समावेश किया जाए तो विद्यार्थी न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट बनते हैं, बल्कि समाज के लिए जिम्मेदार और संस्कारवान नागरिक भी सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर सीखते रहना ही एक शिक्षक की सबसे बड़ी पहचान है। समय के साथ बदलती परिस्थितियों में शिक्षकों के लिए आवश्यक है कि वे नई शिक्षण विधियों, जीवन कौशल और मूल्य-आधारित दृष्टिकोण को अपनाएं। इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों को स्वयं को अद्यतन करने और विद्यार्थियों तक बेहतर शिक्षा पहुंचाने का अवसर प्रदान करती हैं। विद्यालय की निर्देशिका चारु भारद्वाज, संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल तथा प्रधानाचार्य श्री केजी अरोड़ा ने कहा कि वेल्यू एजुकेश आज की शिक्षा प्रणाली का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय तभी अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं जब वे विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ नैतिकता, अनुशासन और संवेदनशीलता भी प्रदान करें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर रिसोर्स पर्सन को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।












Total views : 87081