
LP Live, Muzaffarnagar: फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कार्मस एडं इंडस्ट्रीज के भवन में गुरुवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। इसमें डीएम सहित जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने पहुचंकर उद्यमियों से वार्ता की। उनकी समस्याएं सुनने की बाद समाधान का आश्वासन दिया।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम उमेश मिश्रा व जिला उद्योग केंद्र की उपायुक्त जैस्मीन फौजदार ने उद्यमियों की समस्याएं सुननी शुरू की। इस दौरान विभिन्न विभागों के भी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। डीएम ने इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ की चुनौती से जूझ रहा है,उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि उत्पादन कार्य प्रभावित न हों। यदि किसी इकाई से शिकायत प्राप्त होती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाए। इस दौरान फैडरेशन के उपाध्यक्ष अश्विनी मित्तल ने कहा कि सितंबर-अक्टूबर में कोल्हू संचालित होने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, जिसका ठीकरा उद्योगों पर फोड़ा जाता है, जबकि उद्योगों में प्रदूषण रोकने के सभी उपकरण लगे हुए हैं। इस पर डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए कि उचित कदम उठाकर प्रदूषण पर नियंत्रण किया जाए और दोषी इकाइयों पर तत्काल कार्यवाही हो। आईआईए चेयरमैन अमित जैन ने कहा कि मुजफ्फरनगर के उद्यमी राष्ट्रहित में पूरी तरह समर्पित हैं, किंतु कुछ अधिकारी सरकार की भावना के विपरीत कार्य कर उद्यमियों का शोषण कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि उद्यमियों को हर संभव सहायता दी जाएगी और किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा। बैठक में अश्वनी मित्तल, राकेश जैन, अंकित संगल, केएल अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, दीपक मित्तल, जगमोहन गोयल, सोमप्रकाश कुच्छल, मनोज पुंडीर, राकेश ढींगरा, मिंटू बाबू आदि शामिल रहे।












Total views : 87073