
LP Live, Muzaffarnagar: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में बुधवार को बड़ी संख्या में व्यापारियों ने शिवचौक ने विदेश उत्पादों की होली जलाई। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने 50 प्रतिशत टैक्स वृद्धि टैरिफ के विरोध करते हुए व्यापारियों के हितों के लिए समाधान की मांग की है।


अमेरिका द्वारा भारत के व्यापारियों पर पचास प्रतिशत टैरिफ लगाने का विरोध मुजफ्फरनगर में भी शुरू हो गया है। व्यापारियों ने विदेशी खाद्य उत्पादों सहित अन्य उत्पादों को एकत्रित कर शिवचौक पर उनकी होली जलाई। आक्रोशित व्यापारियों अमेरिका की इस मानमानी का शिकार छोटे व्यापारियों को बताया। इस दौरान व्यापारी नेता संजय मित्तल ने कहा कि अमेरिका द्वारा पचास प्रतिशत टैरिफ लगाने के कारण व्यापारियों उद्यमियों व श्रमिकों को भारी आर्थिक नुकसान होगा व्यापारी व उद्योग मंदी की चपेट में न आए उनका अस्तित्व सुरक्षित रहे इसके लिए हमारी सरकार से मांग है कि व्यापारियों, उद्यमियों व श्रमिकों को राहत पैकेज की घोषणा करें। डीएम उमेश मिश्रा ने मिलकर ज्ञापन दिया, जिसमे मांग की कि जगह-जगह प्रचार करके स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ की मुहिम जोर शोर से चलानी चाहिए। विशेष तौर पर अमेरिकी उत्पादों जैसे इंजीनियरिंग का सामान ड्रग्स, इलेक्ट्रिक, ज्वेलरी रतन,कालीन, केमिकल, बर्तन, कोका-कोला, पेप्सी, लिम्का, शैंपू, सर्फ़, आदि हजारो वस्तुओ का बहिष्कार करना चाहिए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में महेश चौहान, राजेंद्र सिंघल, नीरज बंसल, जयपाल शर्मा, प्रमोद त्यागी, अनिल तायल, दीपक गोयल, पुनीत सिंघल, धारा सिंह पाल, लवी गोयल, अमित राय जैन, नरेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।












Total views : 86756