
LP Live, Muzaffarnagar: वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते पर दो दिन पूर्व हुए लैंडस्लाइड में मुजफ्फरनगर के 6 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने भाजपा नेता सुनील दर्शन के साथ मोहल्ला रामलीला टीला और शहाबुद्दीन पुर रोड पर मृतकों के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इससे पूर्व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और भाजपा नेता गौरव स्वरूप लगातार परिजनों के संपर्क में है। हर संभव मदद के लिए परिवार से बात कर रहे हें।


वार्ड सभासद भाजपा नेता रजत धीमान ने बताया कि रामपुरी डबल टंकी के पास दो गलियों में निवास करने वाले प्रजापति समाज के शनि 8, ममतेश 48, रामबीरी 49, अंजली 21, आकांक्षा 15, अजय कुमार 35, खुशी 16, नेकित 13, डोली 30, धरमवीर 55, विदान 10, वैभव 10, पूरवी 7, अवनी 6, राखी 30, मोनिका 33, अनु 5, खुशी 2, संगीता 30, दीपेश 7, अनंत 9, पूरवी 6 सहित करीब 24 लोग 25 अगस्त की शाम माता वैष्णो देवी की यात्रा पर ट्रेन से एक साथ रवाना हुए थे। इन श्रद्धालुओं के दल का नेतृत्व समाज के 55 वर्षीय धर्मवीर कर रहे थे। वो खुद भी अपनी बेटी और अन्य परिजनों को साथ लेकर गये थे। बुधवार की देर रात करीब 11 बजे जम्मू कश्मीर से धरमवीर के परिजनों के पास एक फोन आया, जिसमें हादसे में उनके घायल होने और इस दल में शामिल पांच लोगों रामबीरी 49 पत्नी इन्दरपाल और अंजली 22 पुत्री इन्दरपाल, ममतेश 48 पत्नी रविन्द्र सिंह, अनंत कुमार 9 और दीपेश कुमार 7 पुत्रगण अजय प्रजापति की मौत की सूचना दी। बता दें कि मोहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी कार्तिकेय उर्फ कार्तिक की मौत की पुष्टि पहले हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दो बच्चे अभी भी गायब है, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के समय मृतक संख्या बढ़ सकती है। गुरुवार को यह सूचना मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मोहल्ला रामलीला टिल्ला और शहाबुद्दीनपुर रोड पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। डॉ संजीव बालियान ने स्थानीय प्रशासन से मृतकों के पार्थिव शरीर सुरक्षित लाने, घायलों के समुचित उपचार और प्रभावितों के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु वार्ता की है।












Total views : 87083