डिबेट कंपटीशिन में एमजी वर्ल्ड विजन व माउंट लिट्रा के छात्र विजेता, जीडी गोयनका दूसरे नंबर पर

LP Live, Muzaffarnagar: लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के सौजन्य से एक भव्य इन्टर स्कूल इंग्लिश डिबेट कंपटीशन हुआ। इसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मास्टर विजय सिंह रहे, जो सबसे लंबे धरने पर बैठने के कारण गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। सहादेय अध्यक्ष शिव कुमार पाल ने अतिथि का स्वागत किया। दौरान हुए 20 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया। एआई विषय पर छात्र-छात्राओं ने विचार रखे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमजी वर्ल्ड विजन की छात्रा पारखी व विपक्ष में माउंट लिट्रा जी स्कूल के छात्र कामरान अहमद ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर जीडी गोयनका स्कूल की छात्रा आराध्या व विपक्ष में मेपल्स खतौली के छात्र उत्कर्ष रहे। तृतीय स्थान पर पक्ष में ज्ञान स्थली का छात्र विधान व विपक्ष में जी.डी. गोयंका की काशवी का कब्जा रहा।
