बसपा ने मुजफ्फरनगर में जिला कमेटी और विधानसभा कमेटी में किया बदलाव, नए को मिली जिम्मेदारी

LP Live, Muzaffarnagar: बहुजन समाज पार्टी कछुआ चाल चलकर विधानसभा 2027 की तैयारियों में जुट गई है। जिले में जिलाध्यक्ष की कमान पुष्पांकर पाल को मिलने के बाद धीरे-धीरे जिला स्तरीय संगठन में भी बदलाव होने लगा है। शनिवार को पार्टी मुखिया के आदेश पर जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी और विधानसभा कमेटी के नए नाम शामिल कर संगठन में बदलाव किया है।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने जिला व विधानसभा स्तर पर मंथन शुरू कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी अभी से शुरू की। मुजफ्फरनगर में विधानसभा और त्रिस्तीय पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी की दावेदारी मबजूत करने के लिए जिलाध्यक्ष को जिला कमेटी और विधानसभ कमेटी में बदलाव कर मजबूती के निर्देश दिए थे। इसके चलते जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिला स्तरीय व विधानसभा कमेटी में नए लोगों को मजिम्मेदार दी। इसमें जिला महासचिव, सत्यप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष निसार अहमद, जिला कार्यकारिणी सदस्य उपकार बाबरा, जिला संयोजक भाईचार पिछड़ा वर्ग की जिम्मेदारी प्रेमचंद गौतम को दी। सदर विधानसभा प्रभारी सौरभ गौतम, पुरकाजी विधानसभा प्रभारी सोमपाल और खतौली विधानसभा प्रभारी प्रमोद तेजयान को बनाया गया है।
