
LP Live, Muzaffarnagar: जानसठ क्षेत्र के सलारपुर स्थित एक आर-2 रिसाइकिलिंग फर्म पर जीएसटी विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान मौके पर बड़ी अनियमितताएं पाई गई हैं। टीम अधिकारियों को इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि सामानों की रिसाइकिलिंग के लिए एत्रित माल मिला। अनियमितताओं के आधार पर फर्म पर 40.51 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।


स्टेट जीएसटी विभाग की एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्ननर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर सलापरपुर में चल रही रिसाइकिल फर्म पर टीम ने छापेमारी की। विभाग की डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने फैक्ट्री के अंदर रिसाइकिलिंग के लिए मंगाए गए माल की जांच की। इस दौरान बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रानिक उपकरण के वेस्ट माल मिला। प्रपत्रों की जांच में बड़ी गड़बड़ी टीम को मिली। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि फैक्ट्री में बिहार, पंजाब और देहरादून आदि से माल बिक्री खरीदारी होती मिली है। मौके पर टीम ने माल अनलोड होते पकड़े गए। जीएसटी पोर्टल पर जांच करने पर भी वाहनों के ई-वेबिल अन्य राज्यों से दूसरे वाहन पर नहीं कटे मिले। कई घंटों की जांच के लिए फर्म पर जुर्माना लगाया गया। 40.51 लाख रुपये जमा कराए गए हैं।












Total views : 86491