
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में अग्निवीर सेना भर्ती शुरू हो गयी है। शुक्रवार को पहले दिन गौतमबुद्धनगर और शामली के युवाओ ने दौड़ लगाई। दोनों जिलो से पहुंचे युवाओं को पक्के ट्रैक पर दौड़ लगवाई गई, जिसमे नुमाइश कैम्प सही स्टेडियम मेरठ रोड को भी शामिल किया गया। युवाओं में भर्ती को लेकर उत्साह रहा। सड़क पर दौड़ लगाने के चलते मेरठ और जाट कॉलोनी से स्टेडियम वाली रोड को बैरिकेडिंग कर बंद रखा गया।


Post Views: 19













Total views : 86495