
LP Live, Muzaffarnagar/ Panipat: भ्रूण लिंग परीक्षण जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पानीपत पीसीपीएनडीटी टीम (हरियाणा) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के रामपुर गाँव में छापेमारी की। यह कार्रवाई पूर्व में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें संदेह था कि यहाँ अवैध रूप से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन किया जा रहा है। आरोपी देवबंद निवासी अनीस अहमद पुत्र खलील अहमद के पास से 10 हजार रुपये, पोर्टेबल मशीन आदि उपकरण बरादम कर थाना पुलिस का सौंपा गया।


हरियाणा से छापेमारी करने के लिए टीम डिकाय महिला लेकर पहुंची, जिसने भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए आरोपी को मांगी गई फीस 35 हजार रुपये दी, जिसके बाद हरियाणा पीसीपीएनडीटी टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। हरियाणा से पहुंची टीम में पानीपत के पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. अभय बतस, डॉ. ललित कुंदू, डॉ. ज्योति, महिला चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन कार्यालय, पानीपत (हरियाणा) मौजूद रहे। मुजफ्फरनगर सीएमओ कार्यालय से एसीएमओ डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. विपिन कुमार, पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी भी शामिल रहे। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण न केवल कानूनी अपराध है बल्कि समाज में बेटियों के अस्तित्व के लिए गंभीर ख़तरा भी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।












Total views : 86777