
LP Live. Muzaffarnagar: नगरपालिका मुजफ्फरनगर की कार्यप्रणाली पर ठेकेदार सवाल खड़ा करा रहे हैं। कच्चीसड़क स्थित आनंदपुरी और इंद्राकालोनी की गलियों का निर्माण कार्य ठेकेदार बीच में छोड़कर भाग गए। करीब 15 दिन पहले शुरू हुए कार्य को बीच में छाड़ने के कारण गली में निर्माण साग्रमी सहित सरिया फैला होने से रास्ते बंद है। नालिया ब्लाक होने से घरों में पानी घुसने की परेशानी से लोग त्रस्त है।


एक अगस्त से पहले कच्ची सड़क स्थित पूर्व सभासद वाली गाली आनंदपुरी और इंद्राकालोनी की सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार ने शुरू कराया था। इस गली की एक नाली इंद्राकालोनी में पड़ती है, जबकि दूसरी तरफ की नाली आनंदपुरी क्षेत्र में पड़ती है। इसके साथ ही इस गली से जुड़ी दोनों की वार्ड की अन्य गलियों में भी निर्माण कार्य एक साथ शुरू हुआ। ठेकेदारों की गलत नीतियों के कारण सभी गलियां एक साथ खुदने के कारण लोगों की आवाजाही बाधित हो गई। अब 15 दिन बाद ठेकेदार सभी गलियों से काम बीच में छोड़कर गायब हो गए। सड़कों पर फैली निर्माण सामग्री, सरिया और सीमेंट घोलने वाली मशीनों के साथ सड़क खुदी होने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई त्यौहारी सीजन में पानी की निकासी नहीं होने पर घरों में पानी घुसने से लोग बुधवार को सड़क पर आकर पालिका अधिकारियों व सभासदों को कोसने लगे। राजीव अरोरा का कहना है कि गाली का काम शुरू हुए 15 दिन से ज्यादा हो गया और काम बीच में छोड़कर सभी लापता है। अज्जू कुमार ने बताया कि नाली निर्माण अधूरा कर मजदूर और ठेकेदार कई दिन से गायब है, जिससे जल निकासी की समस्या आ गई है, यह समस्या त्यौहारी सीजन में अधिक परेशानी का सबब बन रही है। उधर नगरपालका के एई निर्माण महिपाल ने बताया कि सभासद ने सड़क निर्माण में खटिया सामग्री लगाने की शिकायत की थी, जिसकी जांच होनी है। मामला मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है तो गुरुवार को मौके पर पहुंचकर जांच कर काम शुरू कराया जाएगा। ठेकेदार पर समय से कार्य पूरा नहीं करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

नगरपालिका ईओ के संज्ञान में पहुंचा मामला: 15 दिन से आनंदपुरी और इंद्राकालोनी की सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका होने की शिकायत ईओ प्रज्ञा सिंह के पास पहुंची। उन्होंने एई निर्माण महिपाल को समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए है। ठेकेदार पर भी कार्रवाई के लिए जांच कर रिपोर्ट मांगी है।











Total views : 87754