मुजफ्फरनगर में छात्रवृत्ति घोटाला, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज सहित 10 शिक्षण संस्थान पर एफआईआर

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति को लेकर बडा घोटाला हुआ है। जनपद के दस बडे शिक्षण संस्थानों के द्वारा करीब 48 लाख की छात्रवृत्ति घोटाला किया गया है, जो जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है। यह घोटाला आईटीआई, मदरसे, गुरुकुल, इंटर कालेज और डिग्री कालेज में हुआ है। जिसमें जनपद के बडे शिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज, इस्लामिया डिग्री कालेज आदि पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा थाना सिविल लाइन में दस शिक्षण संस्थानों के करीब 21 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि जांच के दौरान कुछ शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति को लेकर अनियमित्ता पायी गई है। जिसमें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज और इस्लामिया डिग्री कॉलेज जैसे बड़े शिक्षण संस्थान भी शामिल हैं। छात्रवृत्ति के लिए भेजी गई सूचियों में अपात्र छात्रों को शामिल किया गया, कई छात्रों के दस्तावेज फर्जी पाए गए और कुछ मामलों में छात्र स्वयं मौजूद ही नहीं थे। इस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग कर करीब 48 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शासन ने विशेष जांच कराई। जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एफ़आईआर से पहले SSP ने भी सीओ स्तर के अधिकारी से जाँच कराई है।
