
LP Live, Muzaffarnagar: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने जिला चिकित्सालय परिसर में जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एचआईवी व एड्स सहित अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव एवं जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाने का संदेश दिया। एड्स से बचाव के लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।


जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है, इसलिए उनका स्वस्थ एवं जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का प्रसार हर स्तर पर होना चाहिए, ताकि हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें। सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, ताकि एड्स एवं अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम में समाज की भागीदारी बढ़ाई जा सके। जिला क्षयरोग अधिकारी डा. लोकेश गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यह जन जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है, जो आगामी दो माह तक चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत 150 गांवो, 30 इंटर कालेजों तथा 10 महाविद्यालयों में विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही जनपद स्तर पर मैराथन दौड़, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में युवा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डा. सुनील तेवतिया, जिला क्षयरोग अधिकारी डा. लोकेश गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी डा. पीके त्यागी सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।












Total views : 87754